ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रमी अब्दुल रहमानी ने बताया कि इस्राइल के विमानों ने दमिश्क के निकट जमराया क्षेत्र में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और गोदामों सहित अन्य जगहों को निशाना बनाया। इन गोदामों में प्रशासन और इसके सहयोगियों ने हथियार और गोला-बारूद रखे थे। सटीक लक्ष्य की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।