अफगानिस्तान में तालिबान ठिकानों पर हवाई हमले, 7 आतंकी ढेर
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (14:43 IST)
पुल-ए-खुमरी (शिन्हुआ)। अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत के बघलान-ए-मरकाजी जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 7 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अफगान सेना ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बघलान-ए-मरकाजी जिले में शनिवार देर रात हवाई हमला किया गया, जिसमें 7 आतंकवादी मारे गए और अन्य 8 घायल हो गए।
बयान में बताया गया कि हवाई हमले के दौरान कई हथियार और गोला-बारूद के साथ ही आतंकवादियों की एक कार को नष्ट कर दिया गया। बघलान प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबानी आतंकवादियों ने अभी तक हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।