बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह चिट्ठी आइंस्टीन ने 1921 में इटली की एक वैज्ञानिक को लिखी थी, जिन्होंने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था। उस वैज्ञानिक का नाम था एलिजाबेट्टा पिकिनी, जो उस वक्त 22 साल की थी और आइंस्टीन 42 साल के थे।
रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी की खरीदारी करने वाले ने कहा कि आइंस्टीन उनसे मिलना चाहते थे पर पिकिनी ऐसे प्रख्यात व्यक्ति से मिलने में हिचक रही थीं। पिकिनी को लिखे पत्र में आइंस्टीन ने ऐसे मुहावरे का प्रयोग किया है, जो उनसे उनके 'स्नेह' को दर्शाता है।