जल्द अमेरिका पहुंचना चाहते हैं 7 मुस्लिम देशों के वीसाधारक

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (12:38 IST)
शिकागो। अमेरिका की एक संघीय अदालत द्वारा यात्रा प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन आदेश से प्रभावित 7 मुस्लिम बहुल देशों के वीसाधारकों को देश में प्रवेश का एक मौका मिल गया है जिससे वे अमेरिका जाने वाले विमानों में जल्द से जल्द सवार होने की कोशिश में हैं।

 
अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स रॉबर्ट द्वारा शुक्रवार को दिए आदेश को लेकर न्याय विभाग की ओर से कोई आपात कदम उठाए जाने पर बनी अनिश्चितता के बीच नागरिक अधिकार संगठनों द्वारा ऐसे लोगों से अमेरिका की यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है, जो यात्रा कर सकते हैं।
 
अमेरिकी सरकार ने एक संघीय अदालत के आदेश के बाद आव्रजन आदेश का क्रियान्वयन शनिवार को स्थगित कर दिया था, हालांकि एक आव्रजन वकील ने बताया कि एक अफ्रीकी हवाई अड्डे पर यात्रियों से कहा गया है कि वे विमान में सवार नहीं हो सकते।
 
मिशिगन में अरब-अमेरिकन सिविल राइट्स लीग की निदेशक रला औउन ने 'द डेट्रॉइट न्यूज' को बताया कि उनका समूह लोगों को जल्दी यात्रा करने की सलाह दे रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप के शासकीय आदेश के बाद 60,000 विदेशियों का वीसा 'अस्थायी रूप से रद्द' किया जा चुका है।
 
कतर की एक विमान सेवा की प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन प्रभावित 7 मुस्लिम देशों- इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, यमन, ईरान और सोमालिया के यात्रियों को अमेरिका जाने वाले विमानों में बैठाना शुरू करेगी।
 
सोमवार से आ सकेंगे शरणार्थी : अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा 7 मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगाए जाने के निर्णय को निलंबित कर दिया है जिसके बाद शरणार्थियों के अमेरिका आने का रास्ता खुल गया है।
 
अमेरिकी प्रशासन के आदेश के निलंबित होने के बाद सोमवार से शरणार्थी अमेरिका आ सकेंगे। अमेरिका के विदेश विभाग के अधिकारी ने बताया कि शरणार्थी आमतौर पर सप्ताह के अंत में नहीं आते, उन्हें उम्मीद है कि सोमवार से शरणार्थियों का आना शुरू हो जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें