एक बार बेसबॉल के खेल में अपने दोस्तों को गिरते हुए देखने के बाद टेलर रोसेंथल को ख्याल आया कि क्यों न एक ऐसी मशीन बनाई जाए, जो पहले से पैक की गई एक प्राथमिक चिकित्सा किट को स्वचालित तरीके से निकालने का काम करे और उसमें कटने, फफोले पड़ने और सूरज से जलने की दवाएं एवं प्राथमिक इलाज की सामग्री हो।
रोसेंथल ने पिछले साल अपने स्टार्टअप रेकमेड की शुरुआत की थी। उन्हें एक बड़ी राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल कंपनी की ओर से इस तकनीक को बेचने के लिए 3 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव दिया गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। रोसेंथल को पहले ही 1 लाख डॉलर का एंजेल निवेश प्राप्त हुआ है और उनकी योजना 5,500 डॉलर में एक मशीन बेचने की है।