अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच वाकयुद्ध तेज

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:00 IST)
हांगकांग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में तीखे संबोधन के बाद उसे नई चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कहा कि ट्रंप  मानसिक रूप से विक्षिप्त और पूरी तरह आत्ममुग्ध हैं, जो खुदकुशी की राह पर हैं।
 
ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री अगर 'लिटिल रॉकेटमैन' की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वे ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे। 
 
गौरतलब है कि अमेरिकी वायुसेना के बी-1बी लैंसर बॉमर और फाइटर शनिवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र से गुजरे। यह हवाई गश्ती उत्तर कोरिया के परमाणु स्थल पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद की गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध की घोषणा की थी। (वार्ता)
अगला लेख