अमेरिका को पछाड़ भारत बनेगा दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (16:41 IST)
अंतरराष्ट्रीय कन्सल्टेंसी प्राइसवाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) ने भविष्यवाणी की है कि 2040 तक भारत अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट की मानें तो चीन ही ऐसा देश रहेगा जिसकी जीडीपी भारत से अधिक होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक 2017 से 2050 के मध्य भारतीय अर्थव्यवस्था 4.9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ेगी। अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक अगर भारत इसी रफ्तार से आगे बढ़ता है तो विश्व अर्थव्यवस्था में इसका हिस्सा 15 प्रतिशत हो जाएगा, जो अभी 7 प्रतिशत है। 
 
पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के अनुसार उत्पादन बढ़ाने में तकनीकी का भी बड़ा योगदान रहेगा।  चीन जहां मैन्युफैक्चरिंग में महाशक्ति है, वहीं भारत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एक बड़ी शक्ति है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें