इस चक्रवाती तूफान को अमेरिका ने विनाशकारी तूफान की श्रेणी 5 में रखा है और इस सदी का खतरनाक अटलांटिक चक्रवाती तूफान करार दिया गया है। अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक इरमा अधिकतम 298 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक पहुंचा। 1980 के बाद अटलांटिक क्षेत्र में यह सबसे अधिक रफ्तार दर्ज की गई है। (वार्ता)