नौसेना की कार्रवाई में अलकायदा से जुड़ा बदावी ढेर, ट्रंप ने की पुष्टि

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (12:58 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना की कार्रवाई में अलकायदा से जुड़े जमाल अल बदावी के मारे जाने की पुष्टि की है। ट्रंप ने ट्वीट किया, हमारी सेना ने अमेरिकी नौसेना के जहाज पर हमले के साजिशकर्ता को मारकर हमले में मारे गए सैनिकों और घायलों को न्याय दिलाया है।


उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी इस्‍लामी आतंकवाद के खिलाफ कभी भी लड़ाई नहीं रोकेंगे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने भी बदावी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गत एक जनवरी को यमन के मारिव प्रांत में अमेरिकी सेना ने उसे मार गिराया।

बदावी अक्टूबर 2000 में यमन के अदेन बंदरगाह में अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस कोल पर हमले का प्रमुख आरोपी था। विस्फोटों से भरी एक छोटी नाव द्वारा किए गए इस आत्मघाती बम हमले में 17 अमेरिकी नाविकों की मौत हो गई, जबकि 39 घायल हुए थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख