हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:26 IST)
न्यूयॉर्क। उत्तर कोरिया द्वारा हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद रविवार को अमेरिका के इक्विटी इंडेक्स फ्यूचर्स गिरावट के साथ खुले। यहां इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी शुरू होने के कुछ समय बाद एसएंडपी 500 ई-मिनी फ्यूचर्स में 0.5 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। 
 
गौरतलब है कि उ. कोरिया ने रविवार को अपने 6ठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण का दावा किया था जिसे उसने लंबी दूरी वाली मिसाइल के लिए एक उन्नत हाइड्रोजन बम बताया था। इसके बाद अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के साथ उ. कोरिया के गतिरोध में बढ़ोतरी हुई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें