इसराइल के प्रति फूट रहा खाड़ी के अरब देशों के नागरिकों का गुस्सा

बुधवार, 19 मई 2021 (15:12 IST)
दुबई। गाजा पट्टी पर इसराइल के हवाई हमलों और लोगों के मारे जाने की खाड़ी के अरब देशों के लोगों ने एक स्वर में आलोचना की है। ये लोग इसराइल की कड़ी निंदा कर रहे हैं और फिलस्तीन के प्रति समर्थन जता रहे हैं।

ALSO READ: इसराइल और हमास के बीच संघर्ष की आंच बच्चों तक पहुंच रही, अवसाद के मामले बढ़े
 
इसराइल के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर प्रदर्शन के जरिए, सोशल मीडिया, अखबारों के आलेखों में देखा जा रहा है जबकि कुछ ही महीने पहले ही यहूदी देश के साथ संबंध स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात समेत कई खाड़ी देशों द्वारा समझौते किए गए थे। विश्लेषकों का कहना है कि इस संघर्ष के चलते सऊदी अरब जैसे अन्य अरब देशों के साथ संबंध सामान्य करने के लिए समझौते करने के इसराइल के प्रयासों को भी झटका लगेगा। 
 
खाड़ी के अरब देशों ने हिंसा की निंदा की है। यहां के लोग भी फिलस्तीन के अधिकारों का समर्थन और इसराइल की निंदा खुले शब्दों में कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात के राजनीतिक विश्लेषक अब्दुखालेक अब्दुल्ला ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने हाल में जो वक्तव्य जारी किया है जिसमें सभी पक्षों से युद्ध को तुरंत बंद करने का आह्वान किया गया है, वह वक्तव्य कुछ और कड़े शब्दों वाला होना चाहिए था तथा इसमें इसराइल का नाम आक्रामणकारी के रूप में होना था।
 
बहरीन में सामाजिक संस्थाओं ने सरकार से इसराइल के राजदूत को निष्कासित करने की मांग की है। कुवैत में प्रदर्शनकारियों ने रैलियां निकालीं। कतर में सैकड़ों लोगों ने सप्ताहांत पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी, जहां हमास के शीर्ष नेता ने भाषण दिया। यूएई में लोगों ने सोशल मीडिया पर फिलस्तीन के प्रति खुलकर समर्थन व्यक्त किया। पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात बीते 2 दशक से भी अधिक समय में इसराइल के साथ संबंध स्थापित करने वाला पहला अरब देश बना था। उसके बाद बहरीन, सूडान और मोरक्को ने भी इसराइल के साथ संबंध स्थापित करने की घोषणा की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी