पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक, जानिए अब क्या हुआ...

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (19:17 IST)
तेहरान। भारत द्वारा की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के दर्द से अभी पाकिस्तान पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है। अब ईरान ने भारत के इस पड़ोसी देश में भीतर घुसकर आतंकियों को मार गिराया है और अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया है। 
 
पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला ईरान तीसरा देश है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, जबकि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर दर्जनों आतंकियों को ठिकाने लगा दिया था। बताया जा रहा है कि कि इस अभियान में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं, जो कि आतंकवादियों को कवर फायर दे रहे थे।
 
ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार को अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। गार्ड्‍स ने इस ऑपरेशन की आधिकारिक तौर पर भी पुष्टि कर दी है। कहा गया है कि पाकिस्तान के भीतर घुसकर अपने सैनिकों को मुक्त करा लिया गया है। मुक्त कराए गए ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को 2018 में अगवा किया गया था।
 
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित जैश उल-अदल या जैश अल-अदल एक सलाफी जिहादी आतंकी संगठन है। ईरान में सक्रिय इसी संगठन के आतंकियों ने सैनिकों को बंधक बनाया था। (फाइल फोटो)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी