गौरतलब है कि एआरए सैन जुआन नाम की पनडुब्बी इलेक्ट्रिकल समस्या के चलते पेटागोनिया के तट से गायब हो गई थी। इस पर चालक दल के 44 सदस्य सवार थे। इसे ढूंढने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोज अभियान भी चलाया गया, जो असफल रहा। किसी के जीवित नहीं होने की संभावना के कारण 2 सप्ताह पहले बचाव अभियान खत्म कर दिया गया था।