शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत अन्य राजनेता तथा सैन्य अधिकारी शिरकत करेंगे। पूर्व दंत चिकित्सक डॉ. अल्वी (69) ने राष्ट्रपति पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज एहसान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौलाना फज्ल उर रहमान को पराजित किया है।