स्वेज (मिस्र)। स्वेज (मिस्र)। स्वेज नहर में करीब सप्ताह भर से फंसे एक मालवाहक पोत को सोमवार शाम सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी। लेथ एजेंसीजने सोमवार सुबह बताया था कि फंसे हुए पोत को निकालने के लिए 10 टगबोट की मदद ली जा रही है। कंपनी ने बताया कि सोमवार शाम पोत को पानी की सतह पर लाने में कामयाबी मिल गई। टगबोट पोत को ग्रेट बिटर झील की तरफ खींच रही है, जहां इसका निरीक्षण किया जाएगा।
एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला द एवर गिवन जहाज स्वेज़ शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है।