सरकार ने कहा कि कुछ शर्तों के तहत छूट होगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोकर की वेशभूषा, काम पर पहने जाने वाली चीजें जैसे मेडिकल मॉस्क और ठंड के मौसम में पहने जाने वाले स्कार्फ शामिल हैं। रविवार से नई पाबंदियां प्रभाव में आ गईं।
पाबंदियों का उद्देश्य एक खुले समाज में समाज का सामंजस्य सुनिश्चित करना है। उल्लंघनकर्ताओं पर 150 यूरो तक जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम यूरोपीय संघ के अन्य देशों में उठाए गए कदमों जैसा है। यह पाबंदी आगंतुकों पर पर भी लागू होगी। यद्यपि बड़ी मात्रा में अरब पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए इस देश की यात्रा करते हैं। (भाषा)