इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यह यह विज्ञापन एक खाट (Charpoy) का है। ऐसी खाटें भारत के ग्रामीण इलाकों या सड़क किनारे वाले ढाबों में आसानी से देखी जा सकती हैं। मगर एक पैम्पलेट पर इसका विज्ञापन जरूर चौंकाने वाला है। इस खाट को ऑस्ट्रेलियन बताया जा रहा है।
यदि हम थोड़ा पीछे चलें और यूपी चुनाव को याद करें तो खाट की महिमा हमारी समझ में आ जाएगी। उस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी खाट सभाओं का आयोजन किया था। सभा समाप्त होने के बाद लोगों में खाट को लेकर छीना झपटी भी मचती थी। कई बार तो ऐसा भी देखने में आया था जब एक खाट कई हिस्सों में बंट जाती थी। किसी के हाथ रस्सी होती थी तो किसी के हाथ पाए।
अब इस विज्ञापन वाली खाट की ही चर्चा करें। इसमें दावा किया गया है कि यह मैपल की सुंदर लकड़ी से बनी हुई है। इसे बनाने के लिए मनीला की मजबूत रस्सी का उपयोग किया गया है। यह खाट 2100 मिमी लंबी है, जबकि इसकी चौड़ाई 1130 मिमी है। इसकी ऊंचाई 600 मिमी है, लेकिन ऑर्डर के अनुसार इसमें बदलाव भी संभव है।
विज्ञापन में दावा किया गया है कि हजारों साल पुरानी भारतीय डिजाइन वाली यह खाट बहुत ही आरामदायक है। यह खाट सिडनी एरिया में कहीं भी उपलब्ध कराई जा सकती है। अरे हां, इसकी खास बात तो बताना ही भूल गए और वह है इसकी कीमत। इसकी कीमत 990 ऑस्ट्रेलियन डॉलर है, जिसका भारतीय रुपए में मूल्य 50 हजार से ज्यादा होता है। उड़ गए न होश खाट के दाम सुनकर! ज्यादा अच्छा है ऐसी खाट हमेशा खड़ी ही रहे...