बलूच नेता का बड़ा आरोप, दुष्कर्मी और हत्यारी है पाकिस्तानी सेना
मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (13:05 IST)
बलूच नेता मेहरान मारी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना बलात्कार करने और गोली चलाने के लिए कुख्यात है। पाक सेना बलूचिस्तान में यही सब कुछ कर रही है।
बलूच नेता ने कहा कि एक महीने के अंतराल में मर्दान की एक महिला और एक गायिका के साथ पाकिस्तानी सेना ने बलात्कार किया। इसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा हों या परवेज मुशर्रफ, सभी ने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं।
मेहरान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जिस तरह से बांग्लादेश में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था, उसी तरह की नीतियों का पाक सेना अब बलूचिस्तान में भी सहारा ले रही है।