घोटकी। पाकिस्तान में आए दिन हिन्दुओं पर अत्याचार और हमले हो रहे हैं। मंदिर पर हमला करने के बाद अब हिन्दुओं के घरों पर भी हमला हो रहा है। इससे हिन्दू लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। इस हमले के साथ ही हिन्दू समुदाय को घरों के अंदर ही रहने को भी कहा गया है।
ALSO READ: अमेरिका ने कहा- कश्मीर पर नीति में कोई बदलाव नहीं, संयम बरतें भारत और पाकिस्तान
पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत के घोटकी जिले में हिन्दू खौफजदा हैं, क्योंकि यहां के हिन्दू दंगे और हमले से भयभीत हैं। इन्हें घर के भीतर भी रहने को कहा गया है। मंदिर में तोड़फोड़ के बाद अब लोगों के घरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ भी की जा रही है।