चौंकिये मत! यह केले का पेड़ अमेरिका की एक सड़क पर लगा है...

शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (20:59 IST)
सड़क के बीचोबीच यदि कोई पेड़ खड़ा दिखाई दे हर किसी का चौंकना स्वाभाविक है। दरअसल, यह पेड़ विरोध का प्रतीक है।
 
यह रोचक और विचित्र मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां स्थानीय प्रशासन ने जब सड़क के गड्‍ढों की ओर ध्यान नहीं दिया तो लोगों ने बीच सड़क पर एक गड्‍ढे में केले के पेड़ रोप दिया। 
 
फ्लोरिडा के फोर्ट मायर्स में होंडा ड्राइव के पास सड़क पर एक-दो नहीं बल्कि कई गड्ढे हैं। इन गड्ढों की ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है। इस पेड़ को लगाने का एकमात्र मकसद स्थानीय अधिकारियों का ध्यान गड्ढे की ओर आकर्षित करना और आने-जाने वालों को गड्‍ढों से आगाह करना है। 
 
सड़क पर बने गड्ढे में पानी और कीचड़ भरा हुआ था। इसके चलते यहां से गुजरने वाली गाड़ियां अक्सर उसमें फंस जाती थीं।  अब पेड़ लग जाने की वजह से लोगों की परेशानी कम हो गई क्योंकि पेड़ को देखकर उन्हें गड्‍ढे का अंदाजा हो जाता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी