उत्तर कोरिया ने देश के 73वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपनी राजधानी में ‘गूज स्टेप’ (विशेष प्रकार का कदमताल) करते सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की परेड निकाली थी। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस परेड के मौके पर देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन भी मौजूद थे।