बांग्ला कैफे के हमलावरों की पहचान की हुई पुष्टि

मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (23:19 IST)
ढाका। डीएनए परीक्षण से बांग्लादेश में पिछले महीने हुए भीषणतम आतंकवादी हमले में शामिल सात आतंकवादियों में से पांच की पहचान की पुष्टि हो गई है। इस हमले में 22 लोगों की जान चली गई थी।
 
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त मसूदूर रहमान ने कहा कि पांच हमलावरों की पहले ही पहचान कर ली गई थी, लेकिन उनके पहचान की पुष्टि उनके डीएनए का उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलान होने के बाद हो गई। 
 
इन आतंकवादियों की पहचान निबरास इस्लाम, रोहन इम्तियाज, खरूल इस्लाम पायल, शफीकुल इस्लाम उज्जल और मीर सामेह मुबास्सेर के रूप में हुई है। ये  सभी धनी परिवारों से थे और उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई लिखाई की थी।
 
‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार रहमान ने कहा कि होली आर्टिसन बेकरी के पिज्जा शेफ सैफुल चौकरी की पहचान की भी इस परीक्षण के बाद पुष्टि हुई है। ढाका के गुलशन इलाके में एक रेस्तरां में 1 जुलाई को सात आतंकवादियों ने 20 लोगों को बंधक बना लिया था और उन्हें मार डाला था। बाद में कमांडों ने छ: आतंकवादियों की हत्या कर दी जबकि एक जिंदा पकड़ा गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें