बांग्लादेशी समाचार पत्र 'प्रोथोम अलो' और 'समाकाल' में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश के विभिन्न भागों में गत गुरुवार से बिजली गिरने की अनेक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 से अधिक हो गई है। अधिकतर मौतें बांग्लादेश के ग्रामीण इलाकों में हुई हैं, जहां किसान खेती के कार्य में व्यस्त हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार बांग्लादेश में बिजली गिरने से हो रहीं मौतों में वृद्धि का कारण वनों की कटाई और लोगों का धातु जैसी चीजों के संपर्क में आना है। लोगों को इससे ज्यादा भयभीत नहीं होने और बिजली गिरने के दौरान जरूरत के अनुसार उचित उपाय करने का सुझाव दिया गया है। लोगों से घर से बाहर निकलने से पहले मौसम को भी ध्यान में रखने, लंबे वृक्षों, बिजली के खंभे से दूर रहने और बिजली गिरने के दौरान धातु के सामान को नहीं छूने की अपील की गई है। (वार्ता)