बांग्लादेश में 15 हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़

सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (18:39 IST)
ढाका। फेसबुक पर इस्लाम के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने के आरोपों पर बांग्लादेश में कम से कम 15 मंदिरों में तोड़फोड़ की  गई जिससे इस मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत फैल गई है। ब्राह्मणबरहिया जिले के नसीरनगर में कल मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और 100 हिन्दू मकानों में लूटपाट भी की गई।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समीप के हबीबगंज के माधबपुर में भी दो मंदिरों पर हमला किया गया। इन घटनाओं को लेकर छ: लोग  गिरफ्तार किए गए हैं। बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम की खबर है कि नसीरनगर और माधबपुर उपजिला मुख्यालयों में रैपिड एक्शन बटालियन, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन के साथ ही अर्धसैनिक बल बोर्डर गार्ड्स बांग्लादेश भी तैनात किए गए हैं।
 
जिला के उपायुक्त रिजवानुर रहमान और पुलिस अधीक्षक मिजानुर रहमान ने बाद में दोपहर को इलाके का दौरा किया। लेकिन स्थानीय हिंदुओं के नेताओं का कहना है कि जो दहशत फैली वह बनी हुई है। (भाषा)
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरीपुर यूनियन परिषद के अंतर्गत आने वाले गांव हरीनबरह के रासराज दास के फेसबुक पोस्ट के बाद नसीरनगर  घटना घटी। वैसे उसके विरुद्ध ईशनिंदा का आरोप सामने आने के बाद ही उसे शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें