पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समीप के हबीबगंज के माधबपुर में भी दो मंदिरों पर हमला किया गया। इन घटनाओं को लेकर छ: लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम की खबर है कि नसीरनगर और माधबपुर उपजिला मुख्यालयों में रैपिड एक्शन बटालियन, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन के साथ ही अर्धसैनिक बल बोर्डर गार्ड्स बांग्लादेश भी तैनात किए गए हैं।