General elections in Bangladesh: बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर तक आम चुनाव (General elections) कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह देशभर में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रस्ताव पर सहमति जता दी है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सलाहकार ने पहले 2 समयसीमाओं का उल्लेख किया था, लेकिन हम पहली तारीख के लिए तैयारी कर रहे हैं। बैठक में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि स्टीफन लिलर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि आगामी चुनाव बांग्लादेश के इतिहास में सबसे बेहतर होंगे और हम स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का समर्थन कर रहे हैं।
यूनुस ने 8 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वे छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश से भारत चली गई थीं। इन व्यापक प्रदर्शन के बाद उनकी अवामी लीग की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी।(भाषा)