हमास का इजराइल पर आरोप : हमास ने इजराइल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शनिवार को बंधकों को मुक्त किये जाने में देरी करेगा। इधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों की रिहाई में देरी संबंधी हमास की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों से परामर्श कर रहे हैं।
अब तक कितने बंधक रिहा : पिछले महीने युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार बंधकों एवं कैदियों की अदला-बदली की है, जिसमें 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है। अगली अदला-बदली शनिवार को निर्धारित है, जिसमें सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना था।