ओबामा ने कहा- 'कायराना है पुलिस पर हमला'

सोमवार, 18 जुलाई 2016 (08:00 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की है। लुइसियाना स्टेट में हुई फायरिंग में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में से एक अफसर की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इस घटना में शामिल एक संदिग्ध की मौत हो गई है।
इस घटना में शामिल संदिग्ध की भी जवाबी कार्रवाई में मौत हुई है। शुरू में आ रही खबरों के मुताबिक एक से ज्यादा हमलावर होने की आशंका जताई गई थी लेकिन बाद में पता चला कि फायरिंग एक ही शख्स ने की थी।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों पर हुआ ये हमला बेहद कायराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों को कतई तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। ओबामा ने ये भी कहा कि इस तरह के हमले करने वाले किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
 
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा की और शोक जताया है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि 'देश में नेतृत्व की कमी की वजह से कितने अफसरों और आम लोगों को जान गंवानी पड़ेगी।' उन्होंने ये भी लिखा कि 'हम देश में कानून व्यवस्था की मांग करते हैं।'  
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह नौ बजे हुई। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक शख्स को बंदूक लिए और काला मास्क लगाए देखा था जिसने सैन्य पोशाक पहन रखी थी। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें