कीव। यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की है।
यूक्रेनी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ने जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत Andriy Melnyk को बर्खास्त कर दिया है। हंगरी, चेक गणराज्य, नॉर्वे और भारत तैनात राजदूतों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है।