माइक्रोसॉफ्ट की उत्तराधिकारी और अरबपति बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने 17 अक्टूबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली। जेनिफर ने न्यूयॉर्क के नॉर्थ सलेम में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए।
खबरों के अनुसार, जेनिफर ने अमेरिकी मूल के मिस्र के पेशेवर घुड़सवार नायल नासर से शादी की है। जेनिफर ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया था कि वह और नासर खेल के प्रति अपने प्यार को लेकर करीब आए थे। जेनिफर और नासर की शादी की खुशी में शनिवार दोपहर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी हुआ।
जेनिफर ईसाई हैं, जबकि नासर मुस्लिम, लेकिन दोनों के प्रेम में धर्म की सीमा आड़े नहीं आई। विवाह समारोह के बाद बिल गेट्स ने अपनी बेटी जेनिफर के साथ डांस भी किया। जेनिफर की बहन फीबी ने विवाह समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।