कराची में बम विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 8 घायल, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इरफान अली बहादुर ने कहा, हाथगाड़ी के नीचे लगाए गए टाइम बम में बेहद तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसमें दो लोग मारे गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कराची लंबे समय से आतंकवादी, चरमपंथी और जातीय हिंसा झेल रहा है।