ब्रसेल्स। ब्रिटेन की सरकार ने यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं से प्रधानमंत्री थेरेसा मे की योजनाओं का विरोध करने पर समझौता करने की अपील की अन्यथा ब्रेक्जिट समझौता खतरे में है, क्योंकि समझौते के लिए तय समयसीमा पहले ही काफी पीछे छूट गई है।
थेरेसा की यूरोपीय संघ के नेताओं से सीधे अपील के बाद ईयू नेता ब्रेक्जिट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री की गैरमाजूदगी में चर्चा करेंगे। थेरेसा ने ईयू नेताओं से उन पर विश्वास बनाए रखने को कहा तथा कहा कि मुझे उम्मीद है कि पिछले 2 वर्षों में मैंने यह दिखाया है कि आसान नहीं बल्कि सही निर्णय के लिए आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। मेरे लिए हालांकि यह राजनीतिक रूप से काफी मुश्किलोंभरा हो सकता है। (वार्ता)