ब्रिटेन की सरकार में अब 'अकेलापन मंत्रालय' भी

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (13:05 IST)
लंदन। ब्रिटेन की प्रधान मंत्री टरीजा मे ने बुधवार को अपनी सरकार में एक और मंत्रालय जोड़ा है। इस मंत्रालय का नाम है 'अकेलापन मंत्रालय'। पीएम मे ने कहा, 'आधुनिक जीवन की दर्द भरी सच्चाई से लाखों लोग प्रभावित हैं।' 
 
सिविल और स्पोर्ट मामलों का काम देखने वाली कनिष्ठ मंत्री ट्रैसी कोर्च इस मंत्रालय का काम संभालेंगी। कोर्च से इस समस्या से निपटने के लिए प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है।
 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'बहुत से लोगों के लिए अकेलापन आधुनिक जिंदगी की दुखभरी सच्चाई है। मैं अपने समाज के लिए इस समस्या का सामना करना चाहती हूं।' 
 
ब्रिटिश रेड क्रॉस की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन की कुल आबादी करीब 6 करोड़ 50 लाख है, इसमें से करीब 90 लाख से ज्यादा लोग अक्सर या कभी-कभी अकेलापन महसूस करते हैं। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समस्या क्षेत्र में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है। ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से निकले हुए एक साल से भी ज्यादा हो चुका है। इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना गया है। 
 
जिस समय ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से निकलने का फैसला लिया था तब यूनियन ने ब्रिटेन को कहा था कि वह अकेला ही रह जाएगा। 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं। 
 
प्रधानमंत्री टरीजा मे ने बुधवार को अकेलेपन के मंत्रिमंडल का ऐलान करते हुए कहा कि अकेलापन इस मॉडर्न लाइफ की दुखद वास्तविकता है। मैं इस कड़वे सच का सामना करना चाहती हूं, अपने समाज के लिए और उनके लिए जिन्होंने हमारा ध्यान इस परेशानी की ओर डाला है। 
 
उनका कहना था कि वह व्यक्ति जो अपनों को खो चुके हैं, वह जिनके पास बात करने को कोई नहीं हैं, वह अपने अनुभवों और अपने मन में आने वाली बातों को इनके साथ बांट सकते हैं ताकि इन लोगों का अकेलापन समाप्त हो सके। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी