कनाडा-भारत विवाद में ब्रिटेन की एंट्री, क्या बोले विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली?

बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (07:34 IST)
India Canada relations : खालीस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बयान के बाद से भारत कनाडा के संबंधों में खटास आ गई। इस बीच ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी देशों को दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।
 
ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन सरकार खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई सरकार के साथ नियमित संपर्क में है।
 
क्लेवरली ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सभी देशों को अन्य देशों की संप्रभुता और उनके कानूनों का सम्मान करना चाहिए। कनाडाई संसद में भारत पर लगाए आरोपों के मामले में हम कनाडाई सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा ‍कि कनाडाई जांच एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए और आरोपियों को कटघरे में पेश करना चाहिए। बिना जांच रिपोर्ट के मामले में टिप्पणी करना उचित नहीं है।
 

All countries should respect sovereignty and the rule of law.

We are in regular contact with our Canadian partners about serious allegations raised in the Canadian Parliament.

Important that Canada’s investigation runs its course and the perpetrators brought to justice.

— James Cleverly (@JamesCleverly) September 19, 2023
उल्लेखनीय है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक दिन पहले सोमवार को आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo : James cleverly X account 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी