भारत कनाडा में क्यों मचा है घमासान, क्या है कनाडाई पीएम से कनेक्शन?

मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (08:59 IST)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) के भारत दौरे के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती नजर आ रही है। ट्रूडो अपने बयान में कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भारत सरकार से कनेक्शन की जांच कर रही है। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने कनाडा समाचार चैनल सीबीसी के हवाले से कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए कहा कि  ‘कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और निज्जर की हत्या के बीच संभावित कड़ी के आरोपों की तेजी से जांच कर रही हैं।
 
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जिसको बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता।
 
भारतीय राजनयिक को क्यों निकाला : ट्रूडो के इस दावे के कुछ घंटों बाद कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक निज्जर की हत्या की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे।

भारत ने खारिज किए आरोप : भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने संसद में जो कुछ भी कहा, उसे हम खारिज करते हैं। कनाडा की विदेश मंत्री के बयान को भी हम नकारते हैं। कनाडा में किसी भी तरह की हिंसा में भारत सरकार पर शामिल होने का आरोप लगाना हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित है।
 
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोप खालिस्तानी आतंकवादी और अतिवादियों से ध्यान भटकाने के लिए हैं। ऐसे खालिस्तानी आतंकवादियों और अतिवादियों को कनाडा ने प्रश्रय दे रखा है, जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं।
 
कौन था निज्जर : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कई सालों से कनाडा रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को अंजाम दे रहा था। उसे 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के शहर सरे में एक गुरुद्वारे की पार्किंग के बाहर गोली मार दी गई थी।
 
बताया जाता है कि निज्जर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था। पिछले 1 साल से पुलिस उसकी तलाश में थी। 
 
निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया था। भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था। वहीं कुछ महीने पूर्व निज्जर के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी