ब्रिटिश संसद में देखी जाती है अश्लील सामग्री

सोमवार, 8 जनवरी 2018 (19:04 IST)
लंदन। ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों में 2017 में प्रतिदिन 160 बार इंटरनेट पर अश्लील सामग्री खोजने के प्रयास किए गए। 
 
ब्रिटेन प्रेस एसोसिएशन (पीए) की ओर से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की गई जिसके अनुसार वर्ष 2017 में संसद के कंप्यूटरों पर प्रतिदिन 160 बार इंटरनेट के माध्यम से अश्लील सामग्री को खोजने के प्रयास किए गए।
      
पीए ने फ्रीडम ऑफ इनफॉर्मेशन आवेदन के जरिए यह जानकारी जुटाई। पीए की रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष जून में संसदीय चुनाव के दौरान संसद के कंप्यूटरों पर 24,473 बार अश्लील सामग्री खोजने के प्रयास किए गए।
 
गौरतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के करीबी मित्र एवं फर्स्ट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (उपप्रधानमंत्री) डेमियन ग्रीन के कंप्यूटर से अश्लील सामग्री मिलने के दावों के बाद उन्होंने गत दिसंबर में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।  
 
संसदीय जांच में यह साबित होने के बाद कि वर्ष 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स कार्यालय में ग्रीन के कंप्यूटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने के दावों के संबंध में ग्रीन ने जानकारी होते हुए गलत और भ्रमित करने वाले बयान देकर मंत्रियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
 
संसद में कंप्यूटरों का उपयोग सांसदों और उनके कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। संसद के प्रवक्ता ने पीए को बताया कि संसद के कंप्यूटर नेटवर्क पर सभी अश्लील वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी