क्लाइमेट चेंज की पहली मरीज, लू और प्रदूषण के कारण सीनियर सिटीजन की स्थिति खराब

Webdunia
मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (17:00 IST)
कनाडा की एक महिला को जलवायु परिवर्तन से पीड़ित दुनिया की पहली मरीज बताया जा रहा है। इस महिला को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की एक सीनियर सिटीजन है और अस्थमा के गंभीर स्टेज से जूझ रही हैं।

कोरोनावायरस महामारी से जूझने के साथ-साथ कनाडा को जून में अब तक की सबसे खराब लू (हीटवेव) का सामना करना पड़ा।

इसके बाद जंगल की आग के कारण चारों तरफ स्मॉग फैल गया। इससे हवा और भी जहरीली होती गई। जलवायु परिवर्तन से पीड़ित महिला मरीज एक ट्रेलर में रहती हैं और उनकी उम्र 70 साल के पार है।

लू के बाद से उन्हें सांस लेने में खासी परेशानी आ रही थीं। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टरों का कहना है कि लू और खराब वायु गुणवत्ता के कारण मरीज की स्वास्थ्य स्थिति खराब हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख