नोबेल विजेता के पास नहीं थे इलाज के पैसे, मौत

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (21:06 IST)
2010 के रसायन के नोबेल पुरस्‍कार विजेता 84 वर्षीय रिचर्ड हैक की शनिवार को संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि रिचर्ड पिछले कई दिनों से बीमार थे, उन्‍हें निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के पैसे नहीं थे, इस कारण से उन्‍हें अस्‍पताल से बाहर फेंक दिया गया।
 
उल्‍लेखनीय है कि रिचर्ड को वर्ष 2010 में जापानी वैज्ञानिक ई-ची नेगेशी और अकीरा सुजुकी के साथ रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था।
 
कहा जा रहा है कि रिचर्ड की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उन्‍हें मात्र 2500 डॉलर प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, जिसमें वे अपना गुजारा चलाते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें