चीन के कृषिमंत्री ने बुधवार को बताया कि गत वर्ष अक्टूबर के बाद बर्ड फ्लू का यह 5वां मामला है। मंत्रालय ने अपनी एक वेबसाइट के हवाले से बताया कि हुनान प्रांत के युआनजियांग में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई है। स्थानीय प्रशासन को स्थिति पर नियंत्रण के लिए बत्तख फॉर्म में मारे गए पक्षियों के अलावा 2067 पक्षियों को मारना पड़ा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर के बाद से बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद 1,75,000 पक्षियों के मारना पड़ा है। चीन में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद 106 लोग इस संक्रमण की जद में आए हैं वहीं इससे अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)