वांग ने चीन की सालाना संसद सत्र से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों ही पक्ष तेज गति से एक- दूसरे के नजदीक आती ऐसी ट्रेनों की तरह हैं, जो एक-दूसरे को रास्ता देने के लिए तैयार नहीं हैं। सवाल यह है कि क्या दोनों ही पक्ष टकराव के लिए तैयार हैं? हमारी प्राथमिकता अभी रेड लाइट दिखाना और दोनों ही ट्रेनों पर ब्रेक लगाना है। प्योंगयांग ने सोमवार को समुद्र में जापान की दिशा में 4 मिसाइल दागे, इनमें से 3 रॉकेट जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरे थे।