राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं की वजह से चाइना मोबाइल को अमेरिकी बाजार में प्रवेश नहीं

मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (16:22 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चाइना मोबाइल के घरेलू बाजार में प्रवेश से संबंधित सात साल के आवेदन को रोक दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार विवाद गहरा रहा है।
 
 
वाणिज्य विभाग के उपमंत्री डेविड रेड्ल ने कहा कि चीन के साथ इस बारे में गहन बातचीत के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को सुलझाया नहीं जा सका। उनके विभाग राष्ट्रीय दूरसंचार और सूचना प्रशासन ने भी चाइना मोबाइल के अमेरिका ओर अन्य देशों के बीच वॉयस ट्रैफिक सेवा प्रदान करने के आवेदन को खारिज करने का सुझाव दिया है।
 
यह कदम अमेरिका द्वारा चीन के अरबों डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने से तुरंत पहले उठाया गया है। इसके बाद चीन द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी