चीन के 'एक क्षेत्र, एक मार्ग' पहल से जुड़ने को नेपाल उत्सुक

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (07:46 IST)
काठमांडो। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि नेपाल चीन के 'एक क्षेत्र, एक मार्ग' पहल से जुड़ने का इच्छुक है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रचंड ने नेपाल के दौरे पर आए चीन के उद्योग एवं प्रशासन राज्य मंत्री झांग माओ से कहा कि नेपाल चीन की इस पहल में सक्रियता से भाग लेना और इस प्रयास से लाभ लेना चाहता है।
 
चीन ने 'एक क्षेत्र, एक मार्ग' पहल की शुरुआत की है। इसका मकसद पूर्वी एशिया और यूरोप को सड़क एवं जल मार्ग के जरिए जोड़ना है। इस पहल को प्राचीन 'रेशम मार्ग' को फिर से मूर्त रूप देने के प्रयास के तौर पर भी जाना जाता है।
 
नेपाल के उद्योग मंत्री नविंदर राज जोशी के साथ अलग से मुलाकात में झांग ने कहा कि नेपाल चीन की आर्थिक प्रगति से लाभ उठा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें