चीन ने रक्षा बजट बढ़ाकर 152 अरब डॉलर किया

सोमवार, 6 मार्च 2017 (18:42 IST)
बीजिंग। चीन ने अपना सैन्य खर्च 7 प्रतिशत बढ़ाकर 152 अरब डॉलर कर दिया है। यह भारत के रक्षा बजट के मुकाबले 3 गुना अधिक है। चीन का रक्षा बजट भारत के 53.5 अरब डॉलर के रक्षा बजट के मुकाबले करीब 3 गुणा अधिक है।
हालांकि चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने संसद में पेश कार्य रिपोर्ट में रक्षा व्यय के बारे में आंकड़ा नहीं दिया था लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को घोषणा की कि इस साल का रक्षा बजट 1,040 अरब यूआन (152 अरब डॉलर) होगा। शिन्हुआ ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि 2017 में चीन का रक्षा बजट 2016 के वास्तविक खर्च के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक होगा।
 
यह पहला मौका है जब चीन का सैन्य खर्च 1,000 अरब यूआन के पार निकल गया है। इससे पिछले साल चीन का सैन्य खर्च 954.35 अरब युआन रहा। 2015 के मुकाबले इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि रही। चीन का रक्षा बजट भारत के 53.5 अरब डॉलर के रक्षा बजट के मुकाबले करीब 3 गुणा अधिक है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें