CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर चीन ने दिखाई संवेदनहीनता

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (08:52 IST)
बीजिंग। चीन हमेशा से ही भारत विरोधी रवैया अपनाता  रहा है।  CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर भी वह अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आया व अपना संवेदनहीन रवैया उजागर कर ही दिया है।

ALSO READ: CDS जनरल रावत समेत 13 शहीदों को आज अंतिम विदाई
 
ग्लोबल टाइम्स ने अपने घटिया लेखन का परिचय देते हुए लिखा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के रक्षा प्रमुख की मौत ने न केवल भारतीय सेना में अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया हैबल्कि देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भारी झटका लगा है। चीन विरोधी भारत के एक रक्षा अधिकारी की मौत के बाद भी दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत के आक्रामक रुख में बदलाव की संभावना नहीं है।'

ALSO READ: देश गमगीन, CDS जनरल बिपिन रावत एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि (देखें फोटो)
 
ग्लोबल टाइम्स ने आगे और भी जहर उगला है। उसने जनरल बिपिन रावत को चीन विरोधी बताया है और भारतीय सेना में अनुशासन की कमी। दुनिया की टॉप प्रोपेशनल सेना में भारतीय सेना को शुमार किया जाता है, उसे चीन अनुशासनहीन सैन्य संस्कृति वाला बता रहा है। चीन कह रहा है भारतीय सेना ने एसओपी को फॉलो नहीं किया।

ALSO READ: दुर्घटना के बाद जब CDS जनरल बिपिन रावत ने मांगा पानी...
 
जिनपिंग सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शीजिन जी को क्या ये नहीं मालूम कि शहीद सैनिक भले ही दुश्मन देश का क्यों ना हो, उसकी शहादत पर संगीनें भी झुक जाती हैं। जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रीलंका के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भारत पहुंच रहे हैं।। भूटान के सेना प्रमुख भी भारत आ रहे हैं, लेकिन चीन में ऐसी संवेदना का घोर अभाव है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी