चीन के शांक्सी तायियुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लांग मैक 4सी’ रॉकेट छोड़ा गया था, लेकिन चीन के पेशेवर अंतरिक्ष विशेषज्ञों और अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों द्वारा चलाए जाने वाली वेबसाइट ‘एईहांगतिआन डॉट कॉम’ का कहना है कि वह अपने उपग्रह ‘गाओफेन-10’ को उसकी कक्षा में स्थापित करने में असफल रहा।
हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पड़ोसी शांक्सी प्रांत के पुलिस विभाग ने मलबे के लिए खोज और तलाशी अभियान की तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली हैं। उसमें भी प्रक्षेपण को 'असफल' बताया गया है। (भाषा)