समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की राजधानी शीजीआझुआंग के हवाईअड्डे पर आज सुबह तक 164 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान रद्द किया गया है। कम दृश्यता के कारण चार विमानों को अन्य हवाईअड्डों पर उतरना पड़ा और 23 विमानों के परिचालन में देरी हुई।