वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर होने वाली बातचीत को चीनी और रूसी जासूस सुना करते हैं। वहीं, चीन ने तंज कसते हुए कहा है कि यदि ट्रंप प्रशासन एप्पल फोन से होने वाली बातचीत को सुने जाने से चिंतित है, तो उन्हें इसकी जगह हुवावे (चीनी कंपनी) का फोन रख लेना चाहिए।
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक ट्रंप के सहयोगियों ने बार-बार उन्हें चेतावनी दी है कि उनका मोबाइल फोन सुरक्षित नहीं है और उन्होंने उनसे यह भी कहा है कि फोन पर होने वाली उनकी बातचीत रूसी और चीनी जासूस नियमित रूप से सुना करते हैं। व्हाइट हाउस ने इस खबर पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि न्यूयार्क टाइम्स को जानना चाहिए कि यदि वह इस तरह की खबर प्रकाशित करता है तो यह फेक न्यूज का एक और सबूत है।
अखबार की खबर में अमेरिका के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के नाम का खुलासा किए बगैर कहा गया है, 'चीन के जासूस अक्सर ही फोन पर होने वाली इन बातचीत को सुनते हैं और इसका इस्तेमाल ट्रंप के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और प्रशासन की नीतियों को प्रभावित करने के लिए करते हैं।'