न्यूयॉर्क के उपनगर में समाजसेवी एवं फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस के घर में एक पाइप बम मिलने की घटना के दो दिन बाद यह मामला सामने आया है। तकनीशियनों ने ओबामा और क्लिंटन को भेजे गए डाक की जांच के दौरान विस्फोटक उपकरण बरामद किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार तुरंत यह स्पष्ट नहीं हो सका कि संदिग्ध पैकैट कहां मिला।
अमेरिकी खुफिया सेवा के बयान के अनुसार, 'पहला पैकेट 23 अक्टूबर को बरामद किया गया जिस पर हिलेरी क्लिंटन का पता दर्ज था।' दूसरा पैकैट पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पते पर भेजा जा रहा था जिसे मंगलवार सुबह वाशिंटन डीसी में खुफिया सेवा के कर्मचारियों ने बरामद किया।