दक्षिण पश्चिम चीन में यह दिल दहलाने वाली घटना हुई। दक्षिण पश्चिम चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी में पुल पार करते वक्त बस रैलिंग को तोड़कर नदी में गिर गई। खबरों के अनुसार बस ड्राइवर ने बस स्टॉप पर बस नहीं रोकी, इससे गुस्सा होकर महिला और ड्राइवर की लड़ाई होने लगी। इसी बीच महिला ने बस ड्राइवर के सिर पर हमला कर दिया।