'प्रोजेक्ट आवाज' नाम की यह पहल देश में अनूठी है और पहली बार ऐसी परियोजना लागू की गई है। शुरुआत में इसे देहरादून की 60 सिटी बसों में लागू किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (यातायात) केवल खुराना ने बताया कि प्रत्येक सिटी बस में हर सीट के आगे एक सीटी लगाई गई है, जो चेन से बंधी है।
खुराना ने कहा कि सीटी लगाए जाने से सिटी बसों में होने वाली ऐसी घटनाओं में कमी भी आएगी क्योंकि हर सीटी पर उत्त्तराखंड पुलिस लिखा हुआ है और इससे मनचलों में डर भी पैदा होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जैसा संवेदनशील मुद्दा होने के चलते इस प्रोजेक्ट की कड़ी निगरानी की जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है।