चीन का नया स्वदेशी उपग्रह कक्षा में प्रवेश करने में नाकाम

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2017 (08:44 IST)
बीजिंग। रेडियो और टीवी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने में सहायक चीन का प्रथम स्वदेशी संचार उपग्रह सोमवार को अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश करने में नाकाम रहा, जिससे इस कम्युनिस्ट देश के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को झटका लगा है।
 
झोंगशिंग 9 ए उपग्रह को दक्षिण पश्चिम शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था। झोंगशिंग 9 ए चीन निर्मित उपग्रह था।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीनी अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निगम के मुताबिक प्रक्षेपण के तीसरे चरण में गड़बड़ी का पता चला। प्रक्षेपण के नाकाम होने की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है। (भाषा) 
अगला लेख